लॉक डाउन मे सब्जियों ,फल के दाम सतवे आसमान पर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 27, 2020
808


रिपोर्ट मेराज अहमद 

गोंडा ; कहोबा चौराहा पर  करोना वायरस के चलते जहां पूरा देश संकट में है, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लाक डाउन लागू कर दिया है और 22 मार्च से लगातार मोतीगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार सहित अन्य बाजार पूरी तरह से बंद है। सभी लोग केंद्र सरकार के निर्देश का पालन कर रहे हैं। बताते चलें कि इस संवाददाता ने मोतीगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार में फल व सब्जी का मूल्य के बारे में जानकारी किया। तो फल विक्रेता मोतीगंज निवासी आपू ने बताया कि अनार 100 से 80 किलो, सेब 80 किलो, अंगूर 80 किलो, पपीता 40 किलो, संतरा 40 किलो, केला 50 दर्जन के दर से बेचा जा रहा है।

वही मोतीगंज में सब्जी विक्रेता राजकुमार ने बताया की आलू 25 किलो, प्याज 30 किलो, टमाटर 30 किलो, हरा मिर्चा 60 किलो, मटर 40 किलो, बैगन 30 किलो, लहसुन 80 किलो, बंद गोभी 10 के रेट से ग्राहकों को दिया जाता है। इन दुकानदारों ने बताया कि जब देश इस समय भयानक करोना वायरस बीमारी के चलते जूझ रहा है ऐसे में अगर हम लोग ग्राहकों से ज्यादा पैसा लेंगे तो खुदा या भगवान के घर क्या मुंह दिखाएंगे जैसे ग्राहक हैं वैसे हम लोग भी हैं वही कुछ सब्जी वाले 5 से 10 प्रति किलो के हिसाब से ग्राहकों से वसूल रहे हैं जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज कन्हई प्रसाद मैं सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि अगर किसी ने मौके का फायदा उठाते हुए महंगे दामों में फलिया सब्जियों की बिक्री की जिसके खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?