To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: मेराज अहमद
उत्तर प्रदेश : गोंडामोतीगंज गोंडा गोंडा मनकापुर बाजार व क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को पूर्ण बंद कराने एवं पॉलिथीन से होने वाली भयंकर बीमारियों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बॉल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन मनकापुर में किया गया। इस दौरान पॉलिथीन मिटाना है, निरोग देश बनाना है। पॉलिथीन हटाना है, स्वस्थ देश बनाना है। पालिथीन बंद करो बंद करो, बंद करो बंद करो। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तथा अन्य स्लोगनओं के साथ इस रैली को मनकापुर में निकाला गया। शिवा प्रियदर्शनी, उर्मिला, शालिनी शर्मा, निशा शर्मा, शिखा यादव, चाहत, रूबल, लक्ष्य, अमन, राहुल, मीना, शुलोचना, अमरदीप, पूजा और तमाम बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्रदूषण मुक्त भारत अभियान, स्वच्छ भारत मिशन नेत्री छात्रा दिव्या दिव्यदर्शनी ने कहा कि पॉलिथीन को बंद कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर रही है, किंतु तमाम कोशिशों के बाद भी पॉलीथिन का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है। अलबत्ता धीरे-धीरे पॉलिथीन विशाल रूप धारण कर एक बार पुनः बाजारों में देखी जा रही है। ठेले वाले से लेकर बड़ी दुकानों पर भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग पुनः शुरू हो गया है। जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन पर पानी फिर रहा है। पॉलिथीन निर्माताओं उसके विक्रेताओं और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। जिससे पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो सके माननीय जिलाधिकारी महोदय को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को बंद कराने की मांग की है।
रिपोर्ट मेराज अहमद जनपद गोंडा
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers