सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त जाँच शिविर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2020
461


रिपोर्ट मेराज अहमद

मोतीगंज गोंडा : प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पूरे प्रदेश में आरोग स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत, हर रविवार को चलने वाले इस मेले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह मेला लगाया जाता है। यहाँ पर आने वाले मरीजों का निशुल्क जांच एवं दवा वितरित की जाती वही रविवार 1 मार्च को मोतीगंज विद्यानगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संचारी रोग अभियान तथा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम सभा विद्यानगर के ग्राम प्रधान बृजेश बहादुर सिंह उर्फ दद्दू सिंह तथा डॉ ए के राय (ए सी एम ओ) द्वारा किया गया। मेले में पीएचसी पर मौजूद आयुष चिकित्सक डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत 108 मरीजों को देखा गया और उनकी जांच की गई तथा निशुल्क दवा वितरित कराया गया। वहीं उन्होंने ने बताया संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को संचारी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बचाव के बारे में बताया गया। जैसे कि टाइफाइड, मलेरिया, मस्तिक ज्वर तथा डेंगू जैसे फैलने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बचाव संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों को बताया कि इससे बचाव के लिए, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें और खुद साफ-सुथरा रहे। खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं और खाना खाने के बाद नहीं साबुन से हाथ साफ करें। उन्होंने बताया कि जानकारी ही बचाव है, जितना ही साफ-सफाई रखोगे उतना ही बीमारियों से दूर रहोगे। इस अभियान में सुभाष चंद्र वर्मा फार्मेसिस्ट, विजय बहादुर मौर्या प्रयोगशाला सहायक, शारदा शुक्ला बीएचडब्ल्यू, ज्योति उपाध्याय एएनएम, अमिता सीएचओ, किरण पाठक यसएचबी एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने बताया,कि सरकार की मंशा अनुसार आरोग्य स्वास्थ्य मेला तथा संचारी रोग का अभियान चलाया जा रहा है, जो हर रविवार को पीएचसी मोतीगंज विद्यानगर में होता है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से आए हुए मरीजों का जांच एवं इलाज मुफ्त किया जाता है। वही डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा, आगे सरकार की मंशा के अनुसार भी बढ़ाया जा सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?