मनकापुर तहसील के सैकड़ों गांव के किसान छुट्टा पशुओं से परेशान

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 27, 2020
1042


रिपोर्ट मेराज अहमद

मोतीगंज गोंडा : सरकार द्वारा बनवाए गए जगह-जगह गौ आश्रय केंद्र होने के बावजूद, यह छुट्टा जानवर, किसानों के खेतों में या गांव के आस-पास सडक पर देखने को मिलेंगे। झुंड के झुंड छुट्टा पशुओं की संख्या से, लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। मेहनत और अधिक लागत से तैयार फसलों को, मौका पाते ही छुट्टा पशु फसाल खा खत्म कर देते हैं। और किसान अपना पेट पकड़ कर रह जाते हैं।सडक पर घूम रहे छुट्टा जानवर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

यह मामला विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम सभा बेलावां व ग्राम सभा दुर्जनपुर  ब्लॉक मुजेहना का है। दुर्जनपुर गांव निवासी कर्ता राम यादव,रामउदार सहित कई लोगों ने बताया कि झुंड के झुंड छुट्टा जानवर फसलों को बर्बाद कर रहें है। किसानों का कहना है, की हम लोग खेतों में फसल को पैदा करने के लिए खून पसीना एक कर देते हैं, और अधिक से अधिक लागत लगाकर फसल को तैयार करते हैं। चाहे ठंडी हो या गर्मी, हम लोग दिन रात फसलों की रखवाली करते हैं। मौका पाते ही छुट्टा जानवर, आ करके हमारे फसलों को खा कर चले जाते हैं आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा जिस समय जिले में गौ आश्रय केंद्र के निर्माण की घोषणा की थी उस समय एहसान इतना खुश थे कि मानो उनके लिए कोई शुभ सूचना है और हर जगह यही चर्चा चल रही थी कि आप हम लोगों से फसलों को छुट्टा जानवर नहीं नुकसान पहुंचा पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है बताते चलें कि मनकापुर तहसील के मोतीगंज विद्यानगर रामपुर गढ़ी महेवा गोपाल फरेंदा झिलाही बाजार भिटौरा हरना टायर पंडित पुरवा सोठिया सहित सैकड़ों गांव में यह छुट्टा जानवर एक दर्जन से दो दर्जन से अधिक की संख्या में किसानों के खेतों में पहुंचकर उसने चरकर बर्बाद कर रहे हैं और किसान अपना पेट पकड़कर रह जाते हैं रात दिन रखवाली करने के बावजूद भी किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात मिलता नजर नहीं आ रहा है कुछ किसानों ने बताया कि ऐसे गौ आश्रय केंद्र बनने से क्या फायदा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?