गौआश्रय केंद्र में बीमार पशु जमीन पर छटपटा तोड़ देते है जान

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 29, 2020
496


रिपोर्ट मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश : जनपद गोंडा मोतीगंज गोंडा स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत, ग्रामसभा दुर्जनपुर में बने गौ आश्रय केंद्र में शुक्रवार दोपहर एक पशु की मौत हो गई है। जिसको उठवा कर इधर-उधर करने वाला कोई नहीं है और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु बीमार रहते है जिसका इलाज करने के लिए डॉक्टर नहीं आते है जिससे बीमार पशु मर जाते है है । अनेक शिकयात के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है । एह  मामला विकासखंड मुजेहना ग्राम सभा दुर्जनपुर में बना गौआश्रय केंद्र का है पशुओं के रखरखाव कर रहे चौकीदार पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस गौ आश्रय केंद्र में लगभग 56 पशु है। सफाई कर्मी आते हैं केवक एक दो घंटा रहते हैं फिर चले जाते हैं, कभी-कभी आते भी नहीं है। हम कब तक अकेले इन पशुओं की सेवा करते रहेंगे। बीमार पशु जमीन पर पड़ी छटपटा रही हैं, लेकिन इनका इलाज के लिए भी कोई डॉक्टर देख-रेख करने तक नहीं आता है। शिकायत करने के बावजूद भी बीमार पशुओं को कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आ रहा है वहीं उन्होंने बताया कि यह गौआश्रय केंद्र मे 210 पशुओं के लिए बनाया गया है। लेकिन जब 56 पशु हैं और यह स्थित है,तो आगे क्या होगा यह तो भगवान ही जाने। ग्राम सभा बेलावां निवासी रामचंद्र ने बताया की सरकार को गौ आश्रय केंद्र बनवाने से क्या फायदा, जो कि जानवर इसमें रहते ही नहीं है। दिन-रात हम लोग फसल की रखवाली करते हैं यह जानवर मौका पाते ही हम लोगों की फसल को चर कर खत्म कर देते हैं। ग्राम सभा दुर्जनपुर निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि इस गौ आश्रय केंद्र में देखरेख करने वाला कोई नहीं है।इससे मामले से जहीर होता है की उत्तर प्रदेश सरकार गौ आश्रम बनाने को लेकर शारी दावे की पोल खुलती नजर आ रही है ।            








Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?