वार्ड क्र. 139 के एम पूर्व बिल्डिंग व फैक्ट्री विभाग के संरक्षण में रफीकनगर की खाड़ी को क्षेत्री भूमाफिया अवैध निर्माण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 12, 2020
643

नागरिकों की जान धोके में डालकर हरे-भरे मैंग्रोज के पेड़ों का कत्लकर दल-दल में खड़ा किया जा रहा है अवैध झोपड़े 

 

मुंबई: गोवंडी इंसान निगल रहा है मंगरोज-जमीन की बढ़ती कीमत बनी पर्यावरण की दुश्मन हो गया है ।सपा नगरसेवक अख़्तर कुरैशी व एम पूर्व इमारत व कारखाना विभाग  के संरक्षण में रफीकनगर की खाड़ी क्षेत्री में भूमाफिया कर रहे है अनाधिकृत भरनी कर पाटने में लगे है ।कहा जाता हैं कि न सिर्फ नावसर्गिक संपदा को नुकसान पहुंचकर बल्की ,क्षेत्री  नागरिकों की जान धोके में डालकर दल-दल में   किया जा रहा है अवैध झोपडो का निर्माण ।

बताया जाता है कि दल दल में बने घर खाड़ी में सामजने के अनगिनत मामले उजागर हुए है ।जिसका हवाला बगल की वार्ड की  नगरसेविका सायरा फहाद आज़मी ने भी ऐसी घटनाओं की पुष्टि मीडिया में कर चुकी है है ।खाड़ी के इलाका पूरा अधिकांश अख्तर कुरेशी और सायरा फहाद आज़मी के वार्ड में आता है ।सूत्रों के अनुसार ऐसे दल दल में झोपड़े बनाने का खुला विरोध करने पर नगरसेविका को जनता का आक्रोश का शिकार होना पड़ा था।

गौरतलब हो कि मुंबई उपनगर के एम पूर्व मनपा वार्ड क्रमांक 139 राफिकनगर की खाड़ी को इंदिनों खुले आम मिट्टी की डेब्रिस में  बोरियों में भरकर क्षेत्री भू माफियाओं द्वारा भ्रस्ट एम पूर्व/पश्चिम के मनपा उपायुक्त भारत मराठे ,एम पूर्व के सहायक आयुक्त द्विवेद्वी के संरक्षण में मनपा एम पूर्व विभाग सहायक अभियंता कोलेकर  बिल्डिंग और फैक्ट्री विभाग के अधिकारी  खुले आम कानून को ताक में रखकर क्षेत्री सपा नगरसेवक अख्तर कुरेशी भूूमाफीयाओ से करवा रहा है अवैध निर्माण कर जामिन हड़पने की कोशिश कहा जाता है कि हजारों ट्रकों से  मिट्टी की डेब्रिस डालकर पाटा जा रहा है रफीक नगर की खाड़ी को पाटने में लगे है ।

मामले में क्षेत्रीय सामजसेवी संस्थाओं, मंडल के अनुसार मामले में ऊपर तक शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है प्रशासनिक अधिकारी ।जिसके कारण मनपा प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों के ढुलमुल रवैया अपनाने के कारण भूमाफिया उठा रहे है जमकर फायदा और काट रहे है चांदी ।

राजनीतिक गलियारे में कहा जाता है सपा विधायक अबू असीम आज़मी के पार्टी के नगरसेवक अख्तर कुरैशी विधायक का नाम खराब करने में लगे है ।स्वछ व बेदाग छवि को धूमिल करने में लगे है ।

मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार  कि खाड़ी में डेब्रिज डालकर बनाये गाये एक झोपड़े की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए है ,जिसको लागातार कई सालों से बेचता चले आने का मामला उजागर हुआ है ।मामले में जब भी प्रति क्रिया हेतु एम पूर्व/पश्चिम के मनपा उपायुक्त भारत मराठे से संपर्क करने की कोशिश की गई तो हमेशा साहेब कार्यालय से गायब रहने के चलते मिलते नहीं जबकि फ़ोन न उठाने के कारण संपर्क नहीं होता ।

कुछ घुमा फिरा कर जावाब देने के आदि हो चुके अख्तर कुरैशी पत्रकारों से प्रतिक्रिया के तौर पर यहीं कहते चले आये है हमे कुछ मालूम नहीं है ।लेकिन जामिनि हक़ीक़त कुछ और बयान करते है ।उपरोक्त खबर में अवैध मिट्टी की भरनी कर खाड़ी में दल दल में खड़ा किया झोपड़ा मनपा उपायुक्त भारत मराठे,सहायक आयुक्त द्विवेद्वी सहित क्षेत्री सपा नगरसेवक अख्तर कुरैशी सहित भू माफियाओं की पोल खोलने के लिये काफी है ।क्षेत्री नागरिकों में खाड़ी में बने दल दल में झोपड़ीयां खतरे से खाली नहीं है कभी कभी पैरों के नीचे से जामिन खिसक जाने के दो चार मामले आचुके है ।जिसमे घरों में रहने वाले नागरिक खड़ी नुमा घर के दलदल में पूरा डूब गये थे,जिसका हवाला बगल की वार्ड की सपा नगरसेविका सायरा फहाद से भी नागरिको ने हादसे की शिकायत की थी।पूरे मामले में भ्रस्ट नेता मनपा अधिकारियों के साथ मिलकर शिवाजीनगर के पुराने बस डिपो से लगा एक बड़ा नैसर्गिक तालाब को गायब कर दिया अनाधिकृत झोपड़े मिट्टी की भरनी कर के ।तो रफीक नगर की खाड़ी को मिट्टी की भरनी कर के और कितने साल लगेंगे पाटने के लिये जनता के बीच ऐसी चर्चा जोर पकड़ चुकी है ।क्या राज्य की    महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री व पर्यावरण मंत्रालय नेसर्गिक खाड़ी को बचाने के लिये कोई ठोस कारागार कदम उठायेगा भ्रस्ट अधिकारियों,सपा नगरसेवक अख्तर कुरेशी समेत भू -माफियाओं के खिलाफ  कड़ी   कार्रवाई करेंगे क्या ऐसा सवाल जनता के जबान पर तैर रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?