बरेली से न्यूज 1इंडिया चैनल मुखिया के छल चरित्र का हुआ पर्दाफास अपने ही संवाददाता की हत्या करने की रचडाली बडी भूमिका

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 02, 2020
532

योगेन्द्र सिंह कौशल संवाददाता बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में न्यूज 1इंडिया चैनल (ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग PVT.LTD.के मुखिया अनुराग चड्डा एवं उन के चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर दिग्विजय सिहं व चैनल एच0आर का बड़ा छल चरित्र का हुआ खुलासा आप को बता दें की उक्त लोगो ने बरेली संवाददाता योगेन्द्र सिंह के दुआरा बरेली के स्थानिये सत्ताधारी मंत्री एवं विधायकों का पहले स्टिंग ऑपरेशन कराये और चैनल पर उक्त नेताओ के गोरख धंधों की खबरें बड़ी प्रमुखता से चलाई जिस के नतीजा जनक सत्यनिष्ठा एवं ईमादारी से पत्रकारिता कर ने बाले संवाददाता योगेन्द्र सिंह को बरेली के नेताओ के गुर्गों पूर्व तथाकथित पत्रकारो दुबारा जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी संवाददाता योगेन्द्र को मिली धमकियों की खबरों को भी उक्त चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था किन्तु इस सबके पीछे चैनल का एक बहुत बड़ा चल चरित्र छुपा हुआ था वे यह कि खबरों की पेशबन्दी में चैनल संवाददाता योगेन्द्र सिंह की अपने ही जिले में सत्ताधारी नेताओ से रंजिश बनाने के बाद भी न्यूज 1इंडिया चैनल से संवाददाता योगेन्द्र की दुश्मनी पैदा करना था क्यो की संवाददाता योगेन्द्र ने  अपने परिवार एवं अपनी जीविका चलाने हेतु अपनी सालों की मेहनत मजदूरी के रुपयों की मांग की तो चैनल मुखिया अनुरागा चड्डा एवं उक्त दिग्विजय ने योगेन्द्र को चैनल से हटाकर उनकी और उनके परिबार की हत्या आदि कराने की एक बड़ी साजिस रचते हुए पूर्व में चैनल संवाददाता योगेन्द्र सिंह को जान से मार देने की धमकियां देने वालों के एक आपराधिक किश्म के गुर्गे दीपक शर्मा को ही बरेली जिले का नवनयुक्त संवाददाता बना दिया ।

जब कि उक्त दीपक शर्मा के विरुद्ध उस के द्वारा किए गए काले कारनामों एवं इस के द्वारा की गई डकैती जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं की लाईव वीडियो के साथ चैनल संवाददाता योगेन्द्र  दुआरा खबरें संकलित कर उक्त चैनल पर भेजी गई थी ।और जिन को न्यूज 1इंडिया चैनल पर उक्त दीपक शर्मा द्वारा  की गई डकैती की बारदात को बड़ी प्रमुखता से पूर्व में चैनल पर दिखाया भी गया था। जिस की खबर का यूट्यूब पर लिंक आजभी मौजिद है।

और चैनल पर चल रही उक्त खबर में लुटकी बारदात करते हुए दिख रहें दीपक शर्मा को ही चैनल का बरेली संवाददाता बना दिया है।और चैनल पर पहले चली खबरों की पेशबन्दी में चैनल संवाददाता योगेन्द्र को इसी ने जान से मार देने की धमकी भी दी थी।

यह ही नही आपको बता दें कि न्यूज 1इंडिया के नव नियुक्त बरेली के तथाकथित संवाददाता दीपक शर्मा का क्रिमिनल इतिहास की खबरे पहले भी पहले भी भड़ास 4 मीडिया पर दिखाई जा चुकी है। मगर फिर भी धन बल एवं ऊंचे रसूख के चलते दर्जनों मुकद्दमों के अभियुक्त एवं अपराधी किश्म के दीपक शर्मा को अब न्यूज 1इंडिया चैनल का बरेली संवाददाता नियुक्त किया गया हैं। जब कि उक्त दीपक के आपराधिक रिकार्ड के चलते और भड़ास4 मीडिया में पूर्व में चली खबरों के बाद उक्त दीपक शर्मा को भारत समाचार चैनल ने अपने यहाँ से निकाल दिया था।अब न्यूज1इंडिया के मुखिया अनुराग चड्डा ने अपने यहाँ इस को शरण दी है।

जब की पूर्व में न्यून 1इंडिया पर इस के द्वारा की गई डकैती जैसी बारदात की लाईव वीडियो के साथ खबर को भी प्रमुखता से दिखाया गया था और आज उसी को न्यूज 1इंडिया चैनल ने अपना बरेली संवाददाता बनाकर पूर्व संवाददाता योगेन्द्र के पैरलर खड़ा किया है।ताकि  उक्त दीपक मेरे (योगेन्द्र)के खिलाफ कोई भी साजिस आसानी से रचते हुए अपनी पूर्व की रंजिश पूरी कर सके जब कि चैनल को यह पता है कि इसी दीपक ने पूर्व में बरेली एक मंत्री के माफिया मोहन राजपूत के करोड़ो के घोटाले की खबर चलने के बाद मुझे यानि योगेन्द्रे सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिस की खबर को भी न्यूज 1इंडिया पर प्रमुखता से दिखाया भी गया था।अब सोचने वाली बात यह है कि जिसकी जुर्म की दुनिया का हमनें ही खुलासा करते हुए तमाम खबरें अपने इसी चैनल पर चलाई और वही व्यक्ति उसी जगह उसी चैनल का रिपोटर बना कर हमारे ही पैरलर खड़ा किया गया है तो क्या यह मेरे खिलाफ इस चैनल की कोई बड़ी साजिश नही है। या यह कहा जाए की मुझे कमजोर कर के पेशबन्दी में यह मेरी हत्या कारित करने की कोई साजिश चैनल के माध्यम से उक्त दीपक शर्मा के द्वारा रची जाना प्रतीत नहीं हो रहा है?

अब इस को एक बिडम्बना नही तो क्या कहा जाए कि चैनलों में भी अपराधियों का बोल बाला होता जा रहा है और विज्ञापन एवं पेड़ खबरों की होड़ में पत्रकारिता बिलुप्त होती जा रही हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?