20 वर्ष पहले लगा खड़ंजा खराब अभी तक नही बनाने से राहगीर परेशान

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2020
292

By:मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश:  जनपद गोंडा मोतीगंज गोंडा झंझरी ब्लॉक के एक ग्राम सभा में  लगभग 20 वर्ष पहले खड़ंजा से बनी सड़क काफी पुरानी थी, और टूटी फूटी थी। जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्राम वासियों की परेशानी को देखते हुए, इस टूटे हुए खड़ंजा को उजड़वा कर इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। बताते चलें झंझरी ब्लॉक के ग्राम सभा नौबरा खास में 20 वर्ष पहले खड़ंजा लगाया गया था, जो काफी उजड़ चुका था, उजड़े हुए खड़ंजे को हटवा कर, रास्ते के साफ-सफाई करवाया गया था। ग्राम प्रधान केशव राम वर्मा ने बताया कि एक हफ्ता पहले इंटरलॉकिंग के लिए इस रास्ते की साफ-सफाई कराई गई थी। जिस पर इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इंटरलॉकिंग सड़क राधिका वर्मा के घर से सतगुर प्रजापति के घर तक बनाया जाएगा। जिस पर लग-भग आधे गांव के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। इंटरलॉकिंग की दूरी 80 मीटर की है, यह कार्य पूरा हो जाने के बाद ग्राम सभा में और भी बनी कच्ची सड़कों को बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पर इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है, यहां पर बरसात में पानी और कीचड़ भर जाता था। जिससे गांव के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती थी। ग्राम वासियों के सुविधा को देखते हुए, इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। यह इंटरलॉकिंग बन जाने के बाद ग्राम सभा के अन्य कच्चे तथा खड़ंजा लगे सड़कों को, जो टूट-फूटी है उसकी भी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?