मछली शहर पुलिस की बड़ी कामयाबी असलहे के साथ तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2019
2158

रिपोर्ट :अफसर अली

उत्तर प्रदेश:  जौनपुर मछली शहर कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी असलहे के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार बीती रात ग्राम कौरहाॅ स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास से तीन बदमाशो को उस समय गिरफ्तार कर लिया मुखबिर ने दी सूचना ग्राम कौरहाॅ में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से खड़े है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी आरोपी वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा करके सभी को पकड़ लिया पकड़े गये लोगों मे मनीष गौतम 25 वर्ष पुत्र राकेश गौतम मोहल्ला सादीगंज मछली शहर निवासी के पास से एक अदद मेड इन चाइना पिस्टल और जिंदा कारतूस तथा मोहम्मद इम्तियाज राइन 20 वर्ष पुत्र मो फारूक राइन पुरानी बाजार सब्जी मंडी मछलीशहर निवासी के पास से एक कटटा और कारतूस तथा तीसरे बदमाश विकास सोनी 20 वर्ष पुत्र राजकुमार सोनी निवासी ग्राम मेहंदी मलसिल थाना सिकरारा का निवासी है आईपीसी की धारा 401 3/25 के तहत सभी आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर  भेजा जेल

कोतवाल मछली शहर पंकज पांडेय ने बताया बरईपार चौराहे पर गश्त कर रहे थे मुखबिर द्वारा मिली थी सूचना उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव हेड कांस्टेबल मो आलम और उमेश कुमार


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?