गोवंडी में आयुर्वेदिक मुफ्त मेडिकल केम्प का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 01, 2019
509


कार्यालय: सावदाता

मुंबई : गोवंडी के आशा समाज कल्याण केंद्र हालबैगंवादी में आज सुबह दस बजे से दोपहर दो तक आशा मेडिकल एन्ड एजुकेशनल वेल्फेयर सोसायटी द्वरा आयोजित डॉ डी वाय पाटिल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल (पंचकर्मडिपार्टमेंट )के सयोग से मुफ्त आयुर्वेदिक शिबिर व मुफ्त दवाई का वितरण का आयोजन किया गया।


इस शिबिर में भारी संख्या में लोग आ कर मुफ्त दवाई का लाभ किया इस शिबिर आयोजन आई पहिली बार आयोजन किया गया ।


इस मेडिकल का आयोजक संस्था के अध्यक्ष मोहाफिज अकमलखान ,वसीम अकमल खान महासचिव, शान अतीक अकमल खान खजिंदार व पदाधिकार्योव सदस्य के आयोग व मार्गदर्शक अतीक अकमल पूर्व नगर सेवक के प्रयास से  सफल किया गया।यह केम्प आज सफल हुआ तो हर हप्ते में किया जायेगा ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दिया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?