मछली शहर मात्र 15 घंटे के अंदर दो बड़ी वारदात से व्यापारियों में है दहशत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से है नाकाम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2019
1007


रिपोर्ट: अफसर अली*

जजौनपुर:  मछली शहर रोडवेज हीरो एजेंसी के बगल में रोहित बैटरी एंड सौर ऊर्जा केंद्र में सटर का ताला तोड़कर हुई चोरी नगर पंचायत मछली शहर के व्यापारियों में है दहशत का माहौल मात्र 15 घंटे के भीतर दो वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पहले एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 16 नवंबर 12:00 बजे 15 लाख की हुई डकैती उसके बाद उसी दिन रात में रोहित बैटरी एंड सोलर ऊर्जा चोरों ने सटर का ताला तोड़ 28 बैटरी चार इनवर्टर डेढ़ लाख कैश कुल  साडे छह लाख चोरी बदमाश हुए फरार मछली शहर कोतवाली से मात्र डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर हुई है यह घटना है। 



दुकानदार रोहित मौर्य ने बताया रात 12:00 बजे कंपनी से आया था माल हम लोग दुकान में 1:00 बजे रात तक माल उतरवा कर दुकान बंद कर चले गए अपने घर सुबह जब 10:00 बजे दुकान पर आए तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था । जिसकी सूचना हमने 100 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की संगिनी को देखते हुए दुकान तो पीते से घेर दीया।

पुलिस ने बुलाया मोबाइल फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर अपराधियों के सुराग लगाने की कोशिश की दुकान के अंदर 2 लोगों के फिंगरप्रिंट्स मिला है ।उसी के आधार पर आगे की जांच कर रही है।  पुलिस रोहित मौर्य s/o ज्ञान चंद्र अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित पर  शिकायत दर्ज थाना कोतवाली मछली शहर में की गई है ।

खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली ने पुलिस वालों से बातचीत की बातचीत तो उन्होंने बताया हम लोग सुबह 5:00 बजे तक गस्त करते रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?