आदमी ने शिवाजी नगर पुलिस थाने मे खुद को लगाई आग पुलिस ने नहीं किया मदद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2019
343

मुंबई : गोवंडी के रोड नंबर१४  मे रहने वाले रिजवान अब्दुल हमीद जामदार ने बताया की  शिवाजीनगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने मेरी मदद नहीं कर रहे थे ५ दिन पहले मेरे बेटो को समीम बशीर अंसारी , शरीफ बशीर अंसारी,शकील बशीर अंसारी, व प्रशासन इसभी ने मेरी कोई मेरी मदद नहीं कर रहे है इस लिए मई अपने आप को आग लगा रहा हु  मेरे परिवार की देख रेख करना और रिजवान आज शिवाजी नगर पुलिस थाने मे आज दोपहर को आग लगा लिया । पुलिस ने आनन फानन मे रिजवान को राजावाडी दवाखाने मे दाखिल कराया है जिसका इलाज चल रहा है  इस मामले मे राजावाड़ी की मुख्य वैधिकीय अधिकारी विधियाठाकुर  ने बताया की रिजवान ४० से ५० % तक जल गया है । 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?