गोवंडी में 15 साल से विधायक होने के बाद भी उनके कार्य क्षेत्र में अभी भी जानत नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2019
584

मुबई: गोवंडी के शिवजनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र विधायक अबुअसीम आजमी के 15 साल से  विधायक रहने के बाद भी उनके कार्य क्षेत्र में अभी भी जनता नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है। क्यो की जनता का कहना है अभी भी जनता का समस्याओं का निवारण नही हुआ है नही कोई विकास हुआ है नही कोई कार्य हुुुआ है। कोई कार्य हमें दिखाई नही दे रहा है आज भी विधायक के कार्य क्षेत्र में लोग नर्क की जिंदगी जीनो को मजबूर है । 15 सालो का विकास आज भी अधूरा है  ना रोड ना गली नही कोई गटर का काम नही हुआ है जिसकी पोल बरसात के मौसम में खुल गई । जून के अंतिम महीने से 2 जुलाई से लगातार मूसलाधार बरसात ने मनपा व प्रशासन की कामो की पोल खोलकर खोल कर रख दी है। आज गोवंडी के अंतर्गत चिखकलवाड़ी बैगनवाड़ी इलाके की गलियों का दौरा  खबरे आज भी समाचार पत्र के टीम ने किया और लोगो की समस्या जानी तो पता चला कि वार्ड क्रमांक 134 के समाजवादी पार्टी की नगर सेविका सायरा फहाद आज़मी का है यह मनपा एम पूर्व के वार्ड के अंतर्गत आता है जिसका गटर नालियों कई सालों से साफ सफाई नही होने के कारण पड़ी जाम हुई है। लोगो का कहना है नही मनपा के लोग कभी भी गटर की सफाई करने आते है  नागरसेविका व आमदार  के लोग जनता का कोई समस्या हल नही करते है । जिनके कारण हमें हर साल बरसात में मुसीबत उठाना पड़ता है।कई दिनो से मूसलाधार बरसात के कारण पूरी तरह जानता का जीवन अस्तबेस्ट कर दिया।जिसके चले लोगो के घरों के चार दिन से पानी भरा हुआ है।  लगातार बरसात के कारण घरो में पानी भरा होने के कारण  छोटे-छोटे बकास करेगा।च्चों को सोने को मिला नही खाने बहुत परेसान है। आज चार दिन हो गया है आमदार  नगरसेविका के लोग देखने नही आये। लोगो का कहना है कि हमने आमदार व नागरसेविका को जीत कर बड़ी ही गलती की है अब यह गलती दुबारा नही करे आने वाले चुनाव में हैं लोग आमदार अबु हासिम आज़मी को वोट नही दे । आमदार 15 सालो में नगर का विकास नही किया तो अब क्या करेगा 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?