बेब्स ब्रेड कम्पनी की ट्रक की चपेट में आने से 22 वर्ष की मृत्यु

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 24, 2019
509

मुंबई: देवनार पुलिस थाने की हद में बेब्स ब्रेड की कंपनी की ट्रक की चपेट मेंआने से साहेब आलम जबद हुसैन सैय्यद 22 वर्ष नामक युवक की जगह पर मृत्यु हो गई जिसको जनता की मदद से पोस्टमार्टम के लिये राजावाड़ी दवाखाना भेज कर देवनार पुलिस में गुनाह क्रमांक  207/19 भा.द.वी  304  के तहत मामला दर्ज करके चालक को गिरफ्तार करके जाँच कर रही है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?