जौनपुर:बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मौत

By: Riyazul
Jun 09, 2019
317


जौनपुर: मछलीशहर
शुक्रवार को सुबह कमरे में मिला शव, पुलिस ने लिया कब्जे में:
सी डी पी ओ ने भी मौके पर पहुंच कर ली जानकारी:
मछलीशहर जौनपुर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव उसके आवास से शुक्रवार को सुबह मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है। सी डी पी ओ ने भी मौके पर पहुंच कर ली जानकारी।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार दसइ राजभर (40)पुत्र स्व. सुखराज राजभर निवासी मोहल्ला शहादतपुर पोस्ट मउनाथ भंजन जिला मउ नगर स्थित आंगनवाड़ी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में 2006 से तैनात है। बताते हैं कि उक्त कर्मचारी लगभग तीन साल से अस्वस्थ चल रहा था। शुक्रवार को सुबह वह नगर स्थित अपने आवासीय कमरे में मृत पड़ा था। सुबह जब बगल के चाय पान के दुकानदार सामने नल पर पानी लेने गया तो दरवाजा खुला था।  झांककर देखा तो उन्हें शंका हुई और पास जाने पर मौत होने की जानकारी हुई। धटना की सूचना विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस को दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही कर रही हैं। मौके पर सीडीपीओ दिलीप कुमार दूबे भी पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया है। मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?