पिकप से टकराई ट्रक ,तीन लोग गंभीर रूप से घायल,एक गम्भिर हुआ रेफर

By: Riyazul
May 05, 2019
383

जौनपुर;मछलीशहर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम जहाॅसापुर के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की भोर मे पिकअप  की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। पिकअप सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची  पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।मध्यप्रदेश के भोपाल से एलईडी स्क्रीन लगी हुई पिकअप गाड़ी चुनाव प्रचार मे बिहार जाने के लिए निकली थी। 
जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर ग्राम जहाॅसापुर के समीप सीधी टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप मे लगा लोहे का एंगल अज्ञात चालक के सीने और पेट के बीच घुस गया। जबकि ग्राम धमान्दा थाना आष्टा जिला सिहोर ( मध्यप्रदेश ) निवासी मोहित  (18) पुत्र पवनलाल  और ग्राम गढौली थाना बरहज जिला देवरिया निवासी मनोज (34) पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। मनोज मध्यप्रदेश के चाकघाट से अपने घर जाने के लिए लिफ्ट लिया था। कोतवाली पुलिस ने तीनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि मिली  जानकारी के अनुसार चालक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?