To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : मछलीशहर सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए इस प्लेटफार्म पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत योजना तैयार की है। जिसके तहत नगर के गंगा पैलेस में भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन हुआ जिसमें मछलीशहर विधानसभा के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश अनिल राजभर रहे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं का बड़ा ही योगदान था। आईटी सेल के कार्यकर्ता हमारे वीर योद्धा हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के राजनीतिक संग्राम में यह सबसे बड़ा संग्राम 2019 का लोकसभा चुनाव होगा जो चुनाव आप लोगों के बल पर ही जीता जाएगा आप लोग अपनी सक्रियता को इतना बढ़ाएं की हर व्यक्ति के जुबान पर चाहे वह बूढ़ा हो, बच्चा हो सब के मुख पर बस एक ही बात होनी चाहिए एक बार फिर मोदी सरकार तब मानेगा कि हमारा प्रयास सफल हुआ। श्री राजभर ने कहा कि सरकार तो भाजपा की बनी तय है हमको आपको उस में योगदान करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में सोशल मीडिया का महत्व और भी बढ़ जाएगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि सरकार हमारी बनेगी तो आप लोगों का सर गर्व से ऊंचा हो जाएगा सरकार बनी तो तय है। यह पत्थर की लकीर है। अंत में उन्होंने कम समय देने के कारण कार्यकर्ताओं से क्षमा भी मांगा। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप आईटी सेल के कार्यकर्ता सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लिखकर अपने अपने फेसबुक ट्यूटर व व्हाट्सएप पर अवश्य शेयर करें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहला 5 वर्ष है जिसमें इतनी अधिक सड़कें बनी और हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया गांव में 20 घंटे व शहरों को 24 घंटे बिजली देने का कार्य भी हुआ यह तभी संभव है क्योंकि मोदी है तो सब मुमकिन है। आप लोग सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें वक्ताओं केकड़ी में उद्घाटन भाषण डॉ अजय सिंह ने दिया विनय सिंह, जेपी दुबे, संदीप तिवारी, ब्रह्मदेव तिवारी, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यक्रम में राकेश जायसवाल राज कृष्ण शर्मा, कृष्ण कुमार दुबे, संतोष जायसवाल, अभिषेक सिंह आदि ने भाग लिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers