गोवंडी के सिलेंडर विस्फोट में हुये २ घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2019
420

By: विनोद कांबले             

मुंबई : गोवंडी के बैंगनवाडी पूराना बी.ई.एस.टी.डेपो के पास गल्ली में दुसरे मंजिल पर मंसूरी नाम के व्यक्ती का अवैध मकान   बांधकाम करने का  काम के वेल्डिंग का काम रविवार  को जारी था। उसी जगह पर शाम  ०६ बजे के दरमियान आग लगी। इस आग लगने के दरमियान एक गॅस सिलेंडर का विस्फोट हुआ।   लगी हुई आग में एक महिला समेत एक समुल्ला नामक ३८ वर्षीय व्यक्ती इन दोनों को मामूली सिर को एवम् हाथ को मार लगी है। यह आग बुझाने के लिये दमकल विभाग कि ६ से 7 गाडीयाँ मौजूद रही । दमकल के अधिकारियों ने  आग पर कुछ हि समय में काबू पाकर पूरी आग बुझाई है। मात्र आखिर में यह सवाल खडा होता है हि मनपा  एम पूर्व विभाग मनपा के ईमारत व कारखाना दफ्तर के कर्मचारी और अधिकारी बस्ती मोहल्ले में २-४मंजिल अवैध तरीके से निर्माण को समर्थन क्याें देते है। बडी गाढी नगद राशि मिलने के वजह से यह दफ्तर सुस्त हो गया है। अगर इस आग से बडी विपदा पैदा होती तो उसकि जिम्मेदारी स्वंय लेते है क्या ?


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?