ईशान्य मुंबई के लोकसभा चुनाव की उमीदवार जनता बीच

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 10, 2019
531


मुंबई: अगले महीने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में चुनावों माहौल की तेज सरगर्मी में अपने क्षेत्र में  जनता के बीच उमीदवार अपने को पहचान करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को संपर्क करना सुरु कर दिया है आज  आप को एक पार्टी की  पहचान हम करने जा रहे है वे 

एक पार्टी है जन अधिकार पार्टी है ।इसके संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष है उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट बसपा के मंत्री रह चुके श्री  बाबू सिंह कुशवाहा ने अपनी जन अधिकार  पार्टी के पूरे महाराष्ट्र के हर लोकसभा क्षेत्र में अपना उमीदवार चुनाव मैदान में उतारा है ऐसी है।


एक उमीदवार है। श्रीमति माधवी लाता मौर्य जो कि ईशान्य मुम्बई के लोकसभा चुनाव के मैदान में पार्टी ने उतारा है जो कई दिनों से अपने चुनाव क्षेत्र में जनता के बीच जाकर अपना संपर्क बना रही है। आज मौर्य जी ने शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में अपने जन आधिकार पार्टी के मंबई प्रदेश जनरल सेक्रेटरी व धुलिया लोकसभा क्षेत्र के जनआधिकारी पार्टी के उमीदवार श्री शकील खान के साथ माधवी लाता मौर्य ने जनता के बीच जाकर जनता से अपना संपर्क बनाया और चुनाव की मामले में चर्चा की गई ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?