एम.एल.सी ने गिनाई सरकार की उपलब्धिया

By: indresh
Feb 26, 2019
404

जौनपुर :मछलीशहर.स्थानीय विधानसभा के बेलवा मंडल के मीरपुर गाव में प्रदेश महामंत्री एव एम.एल.सी विद्यासागर सोनकर ने पूरे गाव में हुए विद्युतीकरण का फीता काटकर शुभारम्भ किया।इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री ने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियो को विस्तार से गिनाया।उन्होंने बताया कि आजादी के बाद भी आज तक गावो और मजरों में बिजली नहीं पहुच पायी थी परंतु मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के अंदर ही हर घर बिजली पहुचाने का कार्य किया है।सरकार ने गरीब किसानो को सम्मान निधि भी देने का कार्य किया है।भाजपा सरकार में ही सब का साथ-सबका विकास संभव है।इस कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह,मंडल अध्यक्ष बेलवा शर्माजी,राकेश शुक्ल,मंडल महामंत्री इन्द्रेश तिवारी ने संबोधित किया।इस अवसर पर विजली विभाग के बजाज कंपनी से अरुन यादव,राधेश्याम उपाध्याय,राजेश,विनय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?