ब्लाक लेखा प्रबन्धक के वेतन आहरण पर रोक

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2019
349

मछलीशहर(जौनपुर) 12 जनवरी प्रमुख सचिव दुग्ध सुधीर एम बोबड़े ने विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान घिसुआ खुर्द गांव में आशा कार्यकर्ता का बैक में खाता नहीं खोलवाने पर स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक लेखा प्रबन्धक वीरेंद्र कुमार सिंह के वेतन आहरण पर रोक लगाई है।इससे पहले उक्त अधिकारी ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ कटाहित गाँव मे निर्माणाधीन पानी की टँकी तथा निजामुद्दीनपुर गांव में गौशाला निर्माण की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।शनिवार को दोपहर में उक्त अधिकारी सबसे पहले कटाहित खास गाँव मे जाकर निर्माणाधीन पानी की टँकी के लिए की जा रही बोरिंग के बारे में मौके पर जाकर पूछताछ की। कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके बाद निजामुद्दीनपुर गाँव में गौशाला के निर्माण कार्य के विषय में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि50लाख रुपये गौशाला के लिए निर्गत हो चुका है। बाकी 70 लाख रुपये की दूसरी किश्त भी तत्काल ही दी जाएगी। कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों को तत्काल निर्माण कराने का आदेश दिया। इसके पश्चात उक्त अधिकारियों का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य में पहुँचा। यहां मरीजो से इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। एन्टी स्नैक विनम तथा कुत्ते की सुई की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। एक्सरे मशीन, महिला चिकित्सक, ओ पी डी के विषय में पूछा। अस्पताल में स्थापित कंगारू मदर केयर यूनिट के विषय में जानकारी प्राप्त की।इसके बाद उक्त गाँव मे विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ग्रामीणों से ली। उज्ज्वला योजना के तहत मौके पर10 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिया गया। बिजली के बिल की वसूली 50 प्रतिशत ही होने पर उपस्थित लोगों से बिल जमा करने को कहा।इस दौरान पेंशन, आपूर्ति, शिक्षा, हैडपंप आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त सी डीओ गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला विकास अधिकारी अरविंद सिंह, डी सी मनरेगा कमलेश सोनी, डी पी ओ सन्तोष सोनी, बी एस ए राजेन्द्र सिंह, सी वी ओ वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश मौर्य, एक्सीयन बिजली रामानन्द मिश्र, उपजिलाधिकारी जे एन सचान, क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह सूचना अधिकारी सुनील कन्नौजिया समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?