गाजीपुर ब्रेकिंग... अल्टरनेट पब्लिक स्कूल में चल रही फर्जी मर्चेंट नेवी परीक्षा, पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2024
237

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : शहर कोतवाली के गोरा बाजार पीजी कॉलेज के समीप स्थित अल्टरनेट पब्लिक स्कूल में चल रही फर्जी मर्चेंट नेवी परीक्षा का पुलिस व क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया । 

इस दौरान पुलिस ने फर्जी परिक्षा संचालन करने वाले गैंग के कई मास्टर माइंडों को दबोचा है।

कार्रवाई से स्कूल प्रशासन में हड़कंप हुआ है। सूत्र बताते है कि और पकड़े गए सभी लोग बाहरी हैं।

जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक और गाज़ीपुर पुलिस ने किया करवाई

परीक्षा कराई जाने की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को नहीं दी गई थी।230 छात्र-छात्राओं की थी आज परीक्षा.पुलिस ने विद्यालय से परीक्षा के पेपर सहित अन्य दस्तावेज को किया सेल कई मशीनों को भी किया सील और जप्त कुछ देर बाद पुलिस प्रेस वार्ता कर देगी पूरे मामले की जानकारी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?