दो पक्षों के मारपीट में एक युवक की मौत पूरा इलाका छावनी में तब्दील

By: Shakir Ansari
Oct 17, 2024
55

*दो पक्षों के मारपीट में एक युवक की मौत पूरा इलाका छावनी में तब्दील*

चंदौली जिले के कोतवाली मुगलसराय क्षेत्र के पुलिस चौकी जलीलपुर अंतर्गत चौरहट नई बस्ती में नाले के पानी की निकासी को लेकर उपजे विवाद और विवाद की जद में आकर एक युवक की मौत हो गईं.

 मौत होने के बाद गांव  में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए महकमा अलर्ट मोड़ पर हो गया। बता दें कि बुधवार की देर रात्रि दो पक्षों  के बीच नाले के विवाद ने मारपीट का रुख अख्तियार कर लिया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक शाहिद को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक शाहिद की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मामले की गंभीरता के मद्देनजर मौके पर आधा दर्जन थानों की फोर्स दो  प्लाटून पीएसी समेत महकमें के उच्चाधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मृत युवक के बड़े भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। हालांकि मौके पर तनावपूर्ण माहौल और शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देशन पर देर रात से लेकर अब तक पुलिस बल तैनात है।

वही मृतक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। विवाद के बाद मृतक के बड़े भाई की पुत्री अमरन ने बताया कि जब मारपीट हो रही थी तब  मेरे चाचा को सब लोग मिलकर मार रहे थे, तो मैं बचाने के लिए गई और रो रोकर  गुहार लगाती रही छोड़ दीजिए मेरे चाचा को, छोड़ दीजिए मेरे चाचा को, लेकिन वो लोग मारते रहे मारते रहे। मार मार कर बदहवाश कर दिए। मृतक के एक पुत्र और दो पुत्री है। पुत्र उम्र 11 वर्ष ज़ुहैब, पुत्री नाज बानो उम्र 8 वर्ष, अली उम्र 2.5 वर्ष जो अपने पिता को खो दी है। परिजनों ने बताया कि शाहिद अपने बच्चों के लिए रात में कुछ खाने पीने के लिए लाया करता था। जो अब इस दुनिया में नहीं है, बच्चे अपने पिता की राह देखते थे। वही मृतक के बीबी रूबी का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शाहिद बहुत सीधा  व्यक्ति था किसी से कोई विवाद नहीं करता था। अपने काम से काम रहता था। बुनकर का कार्य करता था। जो इस समय मंदा होने के कारण टोटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है। पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर में शव घर पर आया जहां मुस्लिम रीति रिवाज से जनाजा उठाकर सपुर्दे खाक  किया गया। मौके एसडीएम आलोक कुमार सिंह एडिशनल एसपी सीओ आशुतोष अन्य आधा दर्जन थानों की फोर्स मुस्तैद रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?