योगी सरकार राज्य में गड्ढा मुक्त सड़क करने काम अधूरा ,योगी का दावा फेल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2018
303

By: इन्द्रेश तिवारी

जौनपुर: मछलीशहर क्षेत्र के प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर से पौहा होते हुए तहसील को जोड़ती हुयी यह सड़क अब एकदम जर्जर अवस्था में हो चली है।हालांकि योगी सरकार आने के बाद गड्ढा मुक्त सड़क करने की कवायद जब जोर पकड़ी थी तब स्थानीय लोगो को भरोशा था की यह सड़क भी गड्ढा मुक्त हो जायेगी।परंतु सरकार के बार बार घोषणाओं के बावजूद यहाँ की स्थिति वही ढाख के तीन पात।कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कई बार पी डब्लू डी विभाग से भी की परंतु वहा से भी आश्वासन मिला परंतु सड़क का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया।यह मार्ग दियावा नाथ मंदिर से होते हुए बसावनपुर गाव तक लगभग 600 मीटर सड़क एकदम से जर्जर हो चुकी है।जहा आये दिन गड्ढे में फसकर लोग दुर्घटना के शिकार होते है।बाकी की सड़क जो की तहसील मछलीशहर को जोड़ रही है वह सही हो चुकी है,परंतु उसी सड़क में यह 600 मीटर न बन पाने से लोगो में काफी निराशा है।स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी इस समस्या से आँखे मूदे हुए है।स्थानीय लोगो में वीरेंद्र शुक्ल,संजय तिवारी,हरी यादव,रमेश शुक्ल,जेपी मिश्र आदि लोगो ने सरकार की इस ढुलमुल रवैये पर निराशा वक्त की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?