दिलदारनगर ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई, 5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

By: Izhar
Aug 24, 2025
264

दिलदारनगर/गाजीपुर  : रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) दिलदारनगर ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 38.220 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत 34,460 रुपए आंकी गई है।

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी दिलदारनगर और उनकी टीम धीना स्टेशन पर तैनात थी। शाम 6:44 बजे गाड़ी संख्या 13006 डाउन के आने के बाद दो संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर सामान लेकर सामान्य कोच में चढ़े। पुलिस टीम ने भी कोच में सवार होकर दिलदारनगर तक चेकिंग की। इस दौरान 5 संदिग्धों को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपियों में पटना के आशुतोष आनंद और रौशन कुमार, सारण के मोहम्मद रिजवान आलम, भोजपुर के शनि ठाकुर और बेगूसराय के सत्यम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?