To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : नारी सहर समूह द्वारा संचालित "सहारा" बेघर निवारा केंद्र गोवंडी पूर्व मे बेघर लोगो के सात इस बार ७९ स्वातंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया उस वक्त कार्यक्रम का शुभारंभ ।
बृहन्मुंबई महानगरपालिक* अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत "नारी शहर समूह" संचालित "सहारा" बेघर निवारा केंद्र " गोवंडी (पूर्व) , माननीय संचालक महोदया, (नियोजन) मा.सौ. प्राची जांभेकर मॅडम, मा.सौ. विभा मॅडम NULM, मा. श्री सुभाष खाके सर, श्री. भास्कर जाधव सर CCDO, एम/ पूर्व विभाग समाज विकास अधिकारी श्री. रामजी पवार सर ,व समुदाय संघटक ज्योती मॅडम, ममता मॅडम ,वैशाली मॅडम,और संस्थापक सौ.विणा लाड मॅडम व अनुजा दवंडे मॅडम व राणी शिंदे मॅडम इनके मार्गदर्शनानुसार. "सहारा"बेघर निवारा केंद्र चला या जा रहा है हमे हर एक पल मदत करने वाले ये कार्यक्रम के अध्यक्ष पद समाज विकास अधिकारी मा.श्री.रामजी पवार सर को दिया है ।
केंद्र की देखभाल करने वाले श्रीमती आरती अरुण बरनवाल के हाथो से सभी देशभक्त का मंच पर स्वागत किया।इसके अलावा मुख्य अतिथी ठाणे के एक सामाजिक संघटन के प्रमुख हरीश गोगरी सर (के.वी सेवा ट्रस्ट )के अध्यक्ष श्रीमती .माधुरी अनिल पाटील मॅडम (जयश्री फाउंडेशन) की अध्यक्ष (जीवन ज्योत फाउंडेशन) के अध्यक्ष ज्योती साठे मॅडम , निकिता कदम मॅडम , रोहिणी कोरडे मॅडम , आजिनाथ सर ,उपस्थित थे।
(जयश्री फाउंडेशन) अध्यक्ष श्रीमती.माधुरी पाटील मॅडम के हाथो से ध्वजारोहण किया गया नारी शहर समूह अध्यक्ष श्रीमती .विना लाड मॅडम मे कहा कि हमारे संविधान में चार ऐसे मूल्य है जिससे लोकतंत्र को मजबूत व सदृढ बनाया जा सकता है न्याय, स्वतंत्रता, समता ,और बंधुता हमारी सभ्यता के ऐसे सिद्धांत है जिने हमने संविधानात संग्राम के दौराण भी जिवंत बनाये रखा है कार्यक्रम मे उपस्थित बेघर लोगो की सफलता की कहानिया सुनाई गई मुख्य अतिथियो बी.एम.सी नियोजन विभाग के कार्य की सराहना की।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers