मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल ने 79वाॅं स्वतंत्रता दिवस पर ज़श्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

By: Izhar
Aug 16, 2025
472


दिलदारनगर/गाजीपुर :  दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल के प्रांगण में 79वाॅं  स्वतंत्रता दिवस पर ज़श्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा प्रबंधक हाजी नवाब के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। झण्डारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरा परिसर “भारत माता की जय” एवं “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंजायमान हो गया। यह सफल आयोजन मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल के प्रधानाचार्य कारी परवेज खान की कुशल निर्देशन और संयोजन में सम्पन्न हुआ।

मदरसा के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। मदरसा के प्रधानाचार्य कारी परवेज खान ने  इस अवसर पर   अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने और देश की एकता, अखण्डता एवं प्रगति के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और देश सेवा का संदेश दिया। इस मौके गांव के मदरसा कमेटी के साथ साथ गांव के लोग उपस्थित रहे।प्रोग्राम के आखिर में मदरसा कमेटी ने आए हुए, सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?