रुपये व मोबाइल के साथ दो चोरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 19, 2018
317

दिलदारनगर  : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर से जीआरपी ने चे¨कग के दौरान दो चोर को चोरी के एक मोबाइल फोन और 22 सौ रुपये नकदी समेत दबोच लिया। दोनों को पूछताछ के बाद अगले दिन जेल भेज दिया गया।

जीआरपी चौकी प्रभारी डीपी यादव ने बताया कि रविवार की रात प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर चे¨कग चल रही थी। उसी दौरान दो संदिग्ध खड़े दिखाई पड़े। पुलिसकर्मी उनकी ओर जाने लगे तो दोनों भागने लगे। उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने पूर्व में एक ट्रेन-यात्री से मोबाइल फोन के साथ नकदी लूट ली थी। लुटेरे उमेश व राजन सर्मा बिहार के बक्सर जिले नई बाजार के वार्ड न0 छ: के रहने वाले है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?