जगदीशपुर दुल्हे की हत्या मामले में अबतक तीन आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 10, 2025
577

दिलदारनगर/गाजीपुर  : जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर  कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक शादी समारो में दूल्हा राकेश राम की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।घटना गुरुवार की है, जब रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी ब्रिगेडियर राम के पुत्र राकेश राम की बारात जगदीशपुर में राजेंद्र राम के यहां पहुंची थी। जयमाल के दौरान फोटो खींचने और म्यूजिक सिस्टम पर नाचने को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हुआ। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

कुछ देर बाद जब राकेश अपने पिता को बचाने गए, तो उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में वह बेहोश हो गए। वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को उनकी मौत हो गई। इस झड़प में 9 अन्य लोग भी घायल हुए।

पुलिस ने जमानियां कोतवाली के ताजपुर मांझा निवासी लड़की के जीजा विनोद राम और उसी गांव के एक नाबालिक विनीत उर्फ विपिन को रक्साहां गांव स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। विनोद राम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। इससे पहले इस मामले में डिजे की धुन पर तमंचा लहराते और मारपीट में शामिल आरोपी विशाल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं।

थाना अध्यक्ष  अशोक मिश्रा ने बताया कि दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।विनोद राम ने स्वीकार किया है कि उसने दूल्हे के सिर पर बांस के डंडे से वार किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर गहरे चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस अन्य पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?