भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

By: Izhar
Apr 09, 2025
197


दिलदारनगर/गाजीपुर : जनपद के 379 जमानिया विधानसभा के दिलदारनगर के नगर पंचायत के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें भाजपा का चुनाव एवं संगठन विस्तार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के विकसित भारत यात्रा सहित तमाम विषयों पर वक्ताओं ने अपना विचार सक्रिय सदस्यों के समक्ष व्यक्त किया

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की वरिष्ठ भाजपा नेत्री  सरोज कुशवाहा ने कहा कि भाजपा में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होता है आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो की बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर तक संगठन का चुनाव होता है उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यों को हर एक कार्यकर्ता जनता के बीच में ले जाए और सरकार की उपलब्धियां को बताएं तथा आने वाले लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में अभी से भाजपा कार्यकर्ता लग जाए।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजीपुर पारस राय ने कहा कि पूरे देश में 18 करोड़ भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य बनाया है चीन की जो कम्युनिस्ट पार्टी है उसे दो गुना भाजपा ने सदस्य बनाया हम पार्टी चलाते है  लोकतंत्र के आधार पर आज देश के अंदर काफी अंतर आया है देश के प्रधानमंत्री लगातार देश को विकसित कर रहे हैं। 

जमानिया विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने संकल्प किया था कि देश को स्वच्छ बनाएंगे और उन्होंने हर गांव में हर घर में शौचालय बनवाने का काम किए और हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार ने किया पिछली सरकारों ने देश को लूटने का काम किया था मोदी जी ने जो काम किया है वह अविस्मरणीय है वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारी सरकार ने जो कहा है वह करके दिखाया है हमारी सरकार ने जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा कर दिखाया है, आवास योजना के तहत गरीब महिलाओं को आवास देने का काम हमारी सरकार ने किया है महिलाओं को कानून बनाकर 33 परसेंट आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया है मैं मोदी जी को धन्यवाद देती हूं ।हमारी सरकार ने अटल पेंशन योजना लागू की किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू हुआ आयुष्मान योजना लागू हुआ जिससे गरीब मजदूर लोगों का मुफ्त इलाज हो सके हमारी सरकार ने राम मंदिर का निर्माण कराया भारतीय जनता पार्टी में कथनी और करनी में अंतर नहीं है भाजपा जो कहती है वह करती है 

इस आयोजन में पूर्व प्रत्याशी बालकृष्ण द्विवेदी ,नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, मुरली कुशवाहा, दिनेश अकेला (रौनियार), हरदेव कुशवाहा ,ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,रामप्रवेश मौर्य, विष्णु सिंह, राजेंद्र गिरी, संतोष वर्मा ,उमेश पांडे ,पंकज राय, अमित जायसवाल, कृष्ण मौर्य, कृष्ण खरवार, बाउल सिंह, रमेश जायसवाल, दीपक गुप्ता, मनीष सिंह, भगवान शाह, सोनम शर्मा, माया सिंह, संजय जायसवाल सहित काफी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन ( पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा) ब्रह्मदेव खरवार ने किया


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?