हज़रत शाह दादा जहागीर खा रहमतुल्लाह अलैह का धूमधाम से मनाया गया उर्स

By: Izhar
Apr 09, 2025
173


सालाना उर्स में अकीदत के साथ की गई चादर पोशी

अकीदतमंदों ने मजार पर सिर झुकाकर पूरे मुल्क के अमन-चैन खुशहाली और सलामती के लिए दुआएं मांगी


दिलदारनगर/गाजीपुर : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसियां के हज़रत  दादा जहांगीर खा रहमतुल्लाह अलैह का बिहार शरीफ के  अखिनी गांव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत  दादा जहांगीर खा रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मंगलवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया गया  उसिया गांव में उर्स पर बाद  नमाज फजर कुरानखानी के बाद उर्स कमेटी ने चादरपोशी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली। यात्रा में मुस्लिम के साथ साथ सर्वसमाज के लोग शामिल रहे।गागर चादर कव्वाली के साथ पूरे उसिया गांव में बंगाल जुमा मस्जिद, बाजार मुहल्ला, स्टेशन मदरसा, उत्तर अधवार जमा मस्जिद और खजूरी गांव होते हुए दरगाह शरीफ पर पहुंची. कुरानखानी के बाद गुस्ल मुबारक हुआ मगरिब की नमाज के बाद अल्लाह हू अल्लाह का जिक्र करते हुए चादर हजरत साह दादा जहांगीर खा रहमतुल्लाह अलैह पर चढ़ाया गया।

इस मुबारक मौके पर क्षेत्रीय लोग ही नहीं, बल्कि जनपद के कोने सहित जिलों व प्रांतों से भी भारी संख्या मे जायरीनों की जमात जुटी रही। हाफिज व कारी अमानुल्लाह खान (कलकत्तावी) ने दादा जहांगीर खां रहमतुल्लाह अलैहे के बारगाह में अल्लाहताला से चेहरे पर नूर और दिल मे इंसानियत का पैगाम लिए पहुंचे अकीदतमंदों ने मजार पर सिर झुकाकर पूरे मुल्क के अमन-चैन खुशहाली और सलामती के लिए दुआएं मांगी ‌क्या हिन्दू और क्या मुसलमान इस दरबार मे पहुंचे लोगों की भीड़ ने इस जनपद की गंगा-जमुनी की तहजीबीयत को मोकाबिल रखता है।

चादरपोशी के बाद मिलाद शरीफ के बाद नात खावों ने अलग अलग नात शरीफ पेश की। रात आठ बजे के बाद से दावत-ए-आम हुए। इसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सेदार बने। अंत में मुहम्मद मैनुद्दीन खान (सदर)व ज़ावेद खान (खादीम)ने सभी के प्रति शुक्रिया अदा की।

उसिया गांव को यहां के बुजुर्ग शहीदों का गांव भी कहते

उसिया गांव को यहां के बुजुर्ग शहीदों का गांव भी कहते हैं।इस गांव मे कई ऐतिहासिक मजार स्थित है।इस लिए उर्स मुबारक में दूर-दराज से लोग देश व प्रदेश से मुरादों के लिए इस मजार पर चादरपोशी के लिए आते हैं।

हजरत दादा  जहांगीर खा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनुद्दीन खान (सदर),ज़ावेद खान (खादीम),जियाऊलहक खान, खालीद खान,  युसुफ खान, मुस्ताक खान,तौहीद खान दिवान,अनवारूल खान, इसरार खान नब्बी, इरफान खान, हाफिज व कारी मोइन रज़ा खान,शमशाद खान, सलाउद्दीन खान,अकबर खान, इनाम खान, सरफराज खान, सज्जाद खान, नाजीम खान,डाॅ अनील, रिंकू कुशवाहा, वसीम खान ,इमरान खान ग्राम प्रधान सदस्य सहित गांव के मुस्लिम एवं सर्वसमाज के लोगों की भूमिका सराहनीय रही।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?