शहीद बदरुद्दीन के मजार पर हुई चादरपोशी, उमड़े अकीदतमंद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2024
205

दिलदारनगर/गाजीपुर : 'एसकेबीएम' इंटर कॉलेज परिसर में स्थित अपने दौर के मसहूर हॉकी खिलाड़ीं शहीद बदरुद्दीन खां की 69 वीं बरसी के मौके पर चादरपोशी के लिए मंगलवार को सैलाब उमड़ पड़ा, खित्तें के लोगों ने चादरपोशी कर अमन व शांति की दुआएं मांगी। शहीद के बड़े परपोते हिसामुद्दीन खां ने बताया कि खित्तें 'कमसारोबार' का नाम रौशन करने वाले हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खां अपने जिले जोन से चार बार चैम्पिअन रह चुके थे। शहीद बदरूद्दीन खां को दुनिया से गुज़रे आज 68 साल हो गये लेकिन उनके बेमिसाल खेल के कारनामें इस दुनियां से न मिटने वाले निशान छोड़ गये हैं। ज्ञातव्य हो कि 1955 ई० में जोनल हॉकी फाईनल मैच के दौरान एक असहनीय खेल दुर्घटना में मौत हो गई थी और इसी खेल मैदान में उनकी जिन्दगी का आखिरी आरामगाह बना था जो खेल प्रेमियो के लिए हमेशा एक सबक है। इसके बाद 'मुजाहिद-ए-कमसार' मौलाना अफजल शम्सी ने फातिहा पढ़ी एवं देश में अमन चैन के लिए खैर की दुआएं मांगी। चादरपोशी में मुख्य तौर पर कॉलेज के प्रबंधक मजहर खां, खेल प्रभारी ईब्राहीम खां, ईमामुद्दीन खां, ईस्लाहुद्दीन खां, मोनू मिस्बाह, हनीफ खां, मोहसीन जलाल, हाफिज आकिब खां, हाफिज बारीक खां, सूबेदार मेज़र झारखंडे सिंह, सूबेदार सदानन्द सिंह, सूबेदार अनवारुदीन खां सहित कई लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?