उर्स चहल्लुम जनाब "हैरत शम्सी ग़ाज़ीपुरी" अक़ीदत से मनाई गई

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 22, 2023
310


दिलदारनगर : पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद ग़ाज़ीपुर में इलाक़ा-ए-कमसार-ओ-बार दिलदारनगर के सटे पूरब मौजा रकसहां शरीफ में वाक़ा 'मदर्सा शम्सिया नूरिया सईदुल उलूम' में  मशहूर ओ मारूफ़ सूफी संत शमसुद्दीन ख़ान शम्सुलमशाएख़ रह॰अ॰ के साहबज़ादह ओस्ताज़ुश्शोअरा, हज़रत नेयाज़ हुसैन ख़ान साहब क़ादरी, तेग़ी, "हैरत शम्सी ग़ाज़ीपुरी" की उर्से चहल्लुम की महफिल बड़े ही एहतराम व ख़ेराज-ए-अक़ीदतो मुहब्बत के साथ मनाई गई। बाद नमाज़ फज़्र क़ुरआन ख़्वानी व क़ब्रे मुबारक पर बाद नमाज़ अस्र चादरपोशी व गुलपोशी के बाद बादनमाज़ मग़रिब ओलमा ए कराम के तक़ारीर व नाते नबी की महफ़िल सजाई गई। 


इस मुबारक़ लम्हे पर इलाक़ा-ए-कमसार-ओ-बार से माएनाज़ हस्तियों समेत कसीर तादाद में ओलमा ए कराम, मोकर्रिर, नातख़्वां, शोअरा व हुफ़्फ़ाज़, मदरसो से आये हुए तलबा भी शामिल रहे।

तकरीबन तीन घंटे तक चली इस महफ़िल में मरहूम 'हैरत शम्सी ग़ाज़ीपुरी' की हालाते ज़िन्दगी व उनके ज़रिए कहे गए नाते नबी और उम्दा क़लाम पर रोशनी डाली गई। साथ ही इनके लिखे हुए क़ल्मी नुस्खों को मजमूआ की शक़्ल में मंज़र-ए-आम पर लाने के लिए ज़ोर दिया गया और उनके हक़ में दुआएं मग़फिरत की गई। 


महफिल की ज़ीनत बने केरत हाफिज़ राशिद ख़ान साहब और मुकरिर्रों में शैखुल अदब चश्म-ए-रहमत ओरिएंटल कॉलेज ग़ाज़ीपुर के मौलाना मुजीबुर्रहमान ख़ान  क़ादरी दिलदारनगरी, मौलाना सैय्यद गुलाम मोहिउद्दीन , मौलाना रियाजुद्दीन ख़ान स दिलदारनगरी, हाफिज़ ममशाद ख़ान  चित्रकोनी, मौलाना फराज़ शम्सी, मुफ्ती वसीम अंसारी, शायरे इस्लाम, नातख़्वां जनाब हाफिज़ सलाहुद्दीन ,  नातख़्वां शब्बीर जमाली  व हाफिज अरशद ख़ान  व नसीम ख़ान अन्हारीपुरी, साबिक़ ज़िला पंचायत सदस्य जमशेद ख़ान , शम्स तबरेज़ ख़ान उर्फ पिन्टू प्रधान मौज़ा उसिया, ज़रीफ ख़ान गहमरी, मास्टर इफ्तिख़ार ख़ान , इमरान ख़ान नगसर, कबीर ख़ान उर्फ बाबा 'कुँअर' मुहम्मद नसीम रज़ा 'सिकरवार' कौमी जनरल सेक्रेट्री भारतीय अवाम पार्टी वगैरह सैकड़ो लोग मौजूद रहे।हफ़िल उर्स चहल्लुम की सदारत जनाब हैरत शम्सी साहब के दोनों साहबज़ादह जनाब अकमल शम्सी व सरपरस्ती जनाब अफ़जल शम्सी साहब व निज़ामत तुफैल शम्सी ने की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?