रेल दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत परिजनों छाया मातम

By: rajaram
Jan 09, 2023
247

मुंबई : मानखुर्द मडाला इंद्रानगर गणेश मन्दिर के पास रहने वाले मुन्ना भाजी वाले पुत्र सूरज कनौजिया उम्र 20 वर्ष का रेलवे दुर्घटना में निधन हो गया ।  

आप को बता दे की मृतक सूरज कनौजिया ने  पिता को बोल निकाला था की अपने दोस्तो के साथ घूमने जा रहा  हूं  । मानखुर्द से वाशी जाने के लिए रेल पकड़ा लेकिन मानखुर्द वाशी के बीच ट्रेन से गिर जाने से लोगो ने रेलवे पुलिस को सूचना देने मौके पर पुलिस ने वाशी मनपा हॉस्पिटल लेकर गए । डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। सूरज की मौत की ख़बर घर वाले के दिए जाने पर परिजनों में मातम छा गया । आनन फानन में घर वाले नवी मुंबई के मनपा हॉस्पिटल वाशी पहुंचे कर सूरज के रूप में पहचाना किया । आज सूरज का अंतिम संस्कार मानखुर्द मंडला के इंद्रानगर में किया जा रहा है । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?