रेलवे फाटक बंद होने पर पार न करने की लोगों से की अपील

By: Vivek kumar singh
Jun 06, 2024
71

सेवराई/गाजीपुर  : अंतराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस गुरुवार की शाम सभी रेलवे फाटक गेट पर मनाया गया। जिसमें आवागमन करने वाले सभी लोगो को गेट पार करने के बारे मे बताया गया। सेवराई तहसील मुख्यालय के भदौरा रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 84 बीटी पर भी इस संबध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को रेलवे फाटक बंद होने पर उसे पर न करने की अपील की गई बताया कि आज के परिवेश में अधिकांश दुर्घटनाएं बंद रेलवे फाटक पार करने के दौरान ही होती हैं।

अभी बीते दिनों ही गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी एक व्यक्ति की बंद रेलवे फाटक पार करने के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। रेल अधिकारियों ने बताया कि लोग हड़बड़ी के चक्कर में बैंड रेलवे फाटक को नीचे से पार करने लगते हैं जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनकी जान माल को खतरा हो सकता है। लोगों को जागरुक करते बताया कि किसी भी दशा में बंद रेल फाटक को पार ना करें। स्टेशन पर भी रेलवे ट्रैक पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। बताया कि अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पर करना कानूनन अपराध है।इस मौके पर दिलदारनगर यातयात निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक भदौरा एस के सिंह, पोर्टर पंचानन्द, पीडब्ल्यूआई उपेंद्र कुमार और उपेंद्र राय,  शिव जी गुप्ता आदि रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?