जौनपुर घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

By: Mohd Haroon
Jun 06, 2024
80

जौनपुर : सरंपतहा थाना क्षेत्र के ग्राम सरंपतहा निवासी रामचंद्र का 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी आरती के साथ रहता था। उसकी पत्नी यही एक निजी नर्सिंग कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है। गुरुवार दिन के लगभग 10 बजे यह अपने यहां से दो लोगों के साथ अपनी बाइक से निकला। लगभग 1:30 बजे अस्पताल में अचेत अवस्था में 108 एंबुलेंस से लाया गया। लगभग आधा घंटा उपचार चलने के दौरान इसकी मौत हो गई। इसके पास से जो मोबाइल फोन मिला था उसी से इसकी पत्नी को फोन किया गया। प्रमोद को अचेत अवस्था में लाने वाले व्यक्ति ने बताया कि पंचहटिया पेट्रोल पंप के पास में पड़ा मिला था। फिलहाल इसकी मौत होना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?