जेसीआई चेतना अध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने साइक्लोथैन का करवाया आयोजन

By: Mohd Haroon
Jun 06, 2024
86

जौनपुर : जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा जौनपुर में साइक्लोथैन का आयोजन करवाया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे यह ब्लॉसम केयर क्लासेस के बच्चों द्वारा किया गया इस साइक्लोथैन में चीफ गेस्ट वीरेंद्र कुमार मौर्या उपस्थित रहे आपने हरी झंडी दिखाकर रेस को आरंभ किया। वीरेंद्र कुमार मौर्या ने  यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल, कन्याकुमारी, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, 12 ज्योतिर्लिंग, आदि जगहों पर साइकिल द्वारा भ्रमण किया। साइकिल रेस में बच्चों को पहले जेसीआई का बैच लगाया गया और उन्हें दिशानिर्देश दिया गया तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से अवार्ड देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया अन्य बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। तथा उन बच्चों को  प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम का संचालन पूनम जायसवाल ने किया ।कार्यक्रम में शक्ति श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, विकास पाल, रितिक मौर्य, कविता राव, सुजीत निषाद, शशीकांत मौर्य, अशियम आदि उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?