मानखुर्द पुलिस थाने के हद में मिला शव पुलिस ने जताई हत्या की आशंका मौके पर पुलिस मौजूद

By: rajaram
Jan 05, 2023
1710

 मुंबई; मानखुर्द पुलिस ठाणे हद में बिल्डिंग न.29 स्टार टावर के बाजू में बंद पड़े शौचालय में शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अस्थानिक लोगो द्वारा शव की पुलिस को देने के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मानखुर्द पुलिस थाने के बिट मार्शल 1 शिवाजी पाटिल वा निलेश कदम गुंडा स्टॉप तुरंत मौके पर पहुंचे।  पाया की एक 17 से 18 वर्ष युवक का जमीन पर शव गिरा मिला ।  जिसकी सूचना मानखुर्द के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को देने के बाद बरदात के मौके पर तुरंत पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। की हत्या है की और कुछ है । 

पूरे मामले की खबर अपने उच्च अधिकारियो को दिया जाने के बाद  मौके पर जोन 6 के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त ट्राम्बे विभाग मौके पर पहचे। और सभी अधिकारियो को जांच आदेश दे दिया । 

पुलिस शव का पंचनाम करके अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजावाडी दवाखाना भेजकर दिया है और मामले की छानबीन में लग गई ।

 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?