मुंबई में भारी बारिश :चेम्बूर पी एल लोखंडे मार्ग पर जल भराव घरो से घुसा पानी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2018
695

By,विनोद कांबले 

मुम्बई :मुम्बई की सुबह से ही लगातार हो रही जोरदार बारिश एक बार फिर से मुंबई वासियों के लिए हमेशा मुसीबत बनकर सामने आयी है। बारिश के चलते शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।और चेम्बूर पी ,एल, लोखंडे मार्ग पर पूरी नदी का विकराल रूप धारण करके आस्थानिक लोगो के घरों में पानी घुस गया है जिसके कारण लोगो को 

काफी परेशानी का  सबाब बन गया है वही  एक तरफ जहां हर साल बीएमसी की तरफ से अच्छी तैयारियों का वादा किया जाता है तो वहीं हर बार मनपा के मुंबई वासियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है और इस बार भी कुछ अलग नहीं  जिसके कारण मनपा विभाग की पोल खुल गई है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?