लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की ढिलाई ने बढ़ाया कॅरोना वायरस फैलने का खतरा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2020
725

पूर्वी उपनगरों की झोपड़पट्टी बहुल क्षेत्रों में खुलेआम हो रहा है लॉकडाउन उल्लंघन,सब्जी बाजारों सहित चोरी छिपे चल रहे है कारखानों  में बढ़ती भीड़


(मानखुर्द के लल्लूभाई कंपाउंड एक साथ कारोना कि बीमारी का फ़ैलता ब्यापार का बाजार )

मुंबई : कोरोना महामारी ने जहाँ पूरे विश्वभर में अपना उग्र रूप दिखाकर 1,130,602 लाखों के ऊपर पार होने को  है । जिसमे से 834,564 कोरोना पीड़ित पॉजिटिव है ।उल्लेखनीय तौर पर अब तक विश्वभर में कोरोना महामारी ने 60,147 लोगों को मौत के मुहाँ में लील चुका है  वहीं भारत मे जो पिछले एकाएक 4-5 दिनों के सेंसेक्स की तेजी से बढे देश भर में कोरोना के मरीजों के कारण देश का प्रधानमंत्री कार्यलय चिंतित हो उठा , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने स्काईप  के जरिये देश के विभिन्न राज्यों के प्रधानमंत्री से सीधा संपर्क स्थापित कर उन्हें देश मे जारी लॉक डाउन से समय अवधि तक कोई ढिलाई न बरतने का आदेश दिया।

हालांकि दिल्ली मारकज के मौलानाओं के देश भर में भागने के खतरे ने न सिर्फ देश की जनता की धड़कने बढ़ा दिया बल्कि देश के सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई ।देश के विभिन्न राज्यों से उनकी गिरफ्तारियां भी होने की खबर उजागार हुई ।वहीं महाराष्ट्र की जनता भी इस मामले को लेकर साकेत में आ चुकी है ।राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,उप मुख्यमंत्री अजीत पवार राज्य का पुलिस महेकामा ,सहित स्वस्थ विभाग 24 घंटे सेवा में लगा है ।

लेकिन मुंबई के सामजसेवियो के अनुसार जिस प्रकार मुंबई के विभिन्न रहिवासिय इलाकों प्रमुख रूप से मुंबई की झुग्गियों झोपड़पट्टियों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन होते नहीं दिख रहा है ।लोगों को सब्जी मार्किट सहित सहायता लेने में भीड़ लगाते दिखाई दे रहे है ।इतना ही नहीं लॉक डाउन में झुग्गियों झोपड़पट्टियों में चोरी छीपे कारखाना 15 अप्रैल लॉक डाउन की समाप्ति से पूर्व ही शुरू हो चुके है ।खासकर कर के शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न रहिवासिय क्षेत्र शिवाजीनगर, बैगनवाड़ी,गौतम नगर  मंडाला कुर्ला स्क्रैप,मानखुर्द मंडाला के भीतर सिलाई सहित विभिन्न कारखानों में महिलाओं ,काम करने वाले लोगों का झुंड का झुंड साफ देखने को मिल रहा है । इसी तरह झुग्गियों की पब्लिक कोरोना महामारी का सही तरीके से पालन नहीं कर रही है ।

पुलिस के जाते ही सीधा सड़को पर उतर आते है ।मामले में कोरोना महामारी की ताजा अपडेट के लिये प्रतिक्रिया हेतु संपर्क करने पर न तो मनपा प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त सुनील मुरलीधर धामने ,सहित उनके कनिष्ट सह आयुक्त रमेश पवार,और ना ही मनपा एम पूर्व पश्चिम,एन, एस ,टी वार्ड के स्वस्थ अधिकारी संतोष कृष्ण राव रेवनकर अति संवेदन शील मामले में पत्रकारों को कोई भी जानकारी उपलब्ध नही  करवा रहे है ।

इसी तरह जोन 6 के पुलिस उपायुक्त शशि सिंह मीना सहित उनके आधीन आने वाले विभिन्न पुलिस थाने के वरिष्ठ निरक्षको से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया है ।जिसमें मानखुर्द ,शिवाजीनगर, तथा देवनार पुलिस थाने ।शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रोड़ नंबर 10,14, में तीनों रोड में 3 मरीज एक एक कार के कोरोना पोसिटिव मरीज मिला है ।

इंडियन ओइलनगर की बिल्डिंगों में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हो चुकी है ।वहीं देवनार पुलिस थाने अंतर्गत देवनार में 25 लोगों की कोरोना पोसिटिव होने की खबर उजागर हुई थी एक सप्ताह पूर्व,मौजूदा समय मे 25 से कोरोना पोसिटिव मरीजो की संख्या ऊपर गई है क्या ,इसको लेकर देवनार पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ निरक्षक से फ़ोन पर  पुष्टि करने हेतु संपर्क स्थापित नहीं हो पाया ।आप पार्टी के वार्ड 137 के अधक्षय मुरगेश वर्नियर ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लॉक डाउन को लेकर दी जाने वाली ढीलाई कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की बन सकती है वजह ।

पुलिस को सख्ती के साथ लॉक डाउन को पालन न करने वालों से निपटना चाहिए ,फिर चाहे सब्जी मंडी हो या चोरी छीपे अपने साथ कई महिला पुरुष कामगारों के साथ कारखाना चालने वालो मालिकों के ऊपर कड़ी करवाई करनी चाहिये ,जो अपने साथ कई परिवारों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है ।मुरगेश वर्नियर इंदिनों अपनी पार्टी की और से जरूरत मंदो को अपने कार्यकर्ताओं के साथ निस्वार्थ भाव से खाना बाटने में लगे है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?