मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 135 की नगरसेविका समीक्षा सक्रे अवैध मिट्टी का कारोबार को लेकर काफी चर्चे में है।वही शोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। पछले दिनों में मांनखुर्द मंडला से मिट्टी से भरा डम्पर भी एम पूर्व विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध मिट्टी का खाली करनेपर कार्यवाही भी किया था जिसके बावजूद अभी भी जोरदार अवैध भरनी का काम चल रहा है।जिसके कारण आस्थानिक एक समजसेक सुधीर नवले ने एक फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया हैं कि ये मैड़म जी अपने पद का दुरुपयोग कर मिटटी की अवैध भरनी करवाने का भी अवैध कारोबार शुरू कर दी है एक गाड़ी के पीछे 600 रुपए लेती हैं इनकी मिटटी की रोजाना कमाई 20000 रुपए है ।कारोबार के कामो के लेकर शोशल मीडिया नाम पर चर्चे में है।वही शोशल मीडिया पे भी छाई हुई