चुनाभट्टी म्हाडा सप्तर्षि कॉ .ऑ.हो.सोसा .पुनर्वास परियोजना के तहत रहिवासियो को वनवास

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2023
902

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुम्बई सचिव संजीव उपाध्याय ने शासन- प्रशाशन से की कारवाई की मांग 


रिपोर्ट -अजय उपाध्याय

मुंबई : महानगर में (म्हाडा)रेहाब परियोजना के तहत सैकड़ो परियोजनाओ पर काम सुरु किया गया लेकिन सालो से ये परियोजनाए अधर में ही लटकी है इन परियोजनाओं के निवासियों को नया घर तो मिला नही अपने घर से वनवास मिल गया ऐसा ही एक मामला चुनाभट्टी सप्तर्षि कॉ. कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का उजागर हुआ है जिसमे चाइनीज  विकासक फोसन हाईव व कॉर्बन हाईव द्वारा टेनेंट लोगो को फसाकर कर अपने कार्यालय को बंद कर चाईना भाग गया है और छह महीने से प्रकल्प का काम बंद रखा है।इस प्रकल्प में टोटल ५९० लोगो को उनके हक की छत नही मिल पा रही है इतना ही नही उक्त भगोड़े चाइनीज विकासक पर चुनाभट्टी पोलिस थाने में एफआईआर दर्ज है ।

उक्त भगोड़े विकासक द्वारा भ्रष्टाचार कर विदेशी कालाधन निवेश  व एक ही इमारत में एक व्यक्ति के नाम पर १५ फ्लैट बुक हुए है उस विषय की जांच और अधर में लटके हुए ५९० लोगो को उनकी छत मुहैया कराने हेतु स्थानिक युवा राष्ट्रवादी नेता व मुम्बई सचिव संजीव उपाध्याय ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपर पोलिस आयुक्त ,पोलिस उपायुक्त, सहाय्यक पोलिस आयुक्त, व वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक चुनाभट्टी पोलिस थाने को अवगत कराया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?