दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के दिलदारनगर स्थित सनबीम स्कूल में शनिवार की दोपहर 1:00 बजे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वाको इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेते हुए विजेता सभी चार बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल दीपक साहनी मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन सिंह को बुके भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान राजस्थान के जयपुर में आयोजित वाको इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में विद्यालय के 4 छात्रों ने इवेंट गेम के तहत दो दो पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्पोर्ट्स टीचर शशि भूषण सिंह ने बताया कि कक्षा 9 के छात्र सुजल वर्मा एवं समर्थ आदित्य ने डबल इवेंट गेम के तहत दो- दो कांस्य पदक जीता है। कक्षा 6 के छात्र अनुज गुप्ता ने एक रजत और एक कांस्य पदक तो वही कक्षा 4 के आर्यन सिंह ने एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीता है। मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन सिंह ने सभी विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में खेल को लेकर अलग से क्लास चलाई जाती है जिसके तहत विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर फातिमा खान, तैयबा हुसैन, पंकज श्रीवास्तव, सतीश सिंह, राज कुमार, दीप नारायण राय, विपुल कुमार, उमेश कुमार, वंदना पांडेय, पापिया जोडर, विशाल सिंह, जावेद अंसारी आदि सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।