एम.एस.मेमोरियल नेत्रालय अस्पताल में एम.एस.आई फाउण्डेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शिवर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2022
210


दो सौं लोगों का किया गया जांच, 15 मरीजों को किया गया चिन्हित 

फेंको विधी द्वारा नि:शुल्क किया जायेगा ऑपरेशन 

दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के दिलदारनगर एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय अस्पताल में एम एस आई फाउण्डेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शिवर का आयोजन 


दिलदारनगर के रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के या वारिस  संस्था के सामने एम.एस.मेमोरियल नेत्रालय में एम.एस.आई फाउण्डेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाता है ।एम एस नेत्रालय अस्पताल के डाक्टर माधव मुकुन्दं ने बताया कि इस अस्पताल में  एम एस आई फाउण्डेशन के द्वारा सप्ताह के हर मंगलवार को आंखों से संबंधित सभी तरह का इलाज होता है और शुक्रवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन एम एस आई फाउण्डेशन के द्वारा नि: शुल्क किया जाता है।

डाक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सुबह 8.00 बजे से लेकर शाम 4.00बजे तक डाक्टर मौजूद रहते हैं। और एम एस आई फाउण्डेशन द्वारा लगभग दो सौं लोगों का आज जांच किया गया।सरकार द्वारा चलाई जा रही आयूशमान भारत योजना के अन्तर्गत  लगभग 15 मरीजों को चिन्हित किया गया  जिनका जांच कर फेंको विधी द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। मुख्य रूप से डाक्टर अखिलेश यादव, डाक्टर प्रदीप सिंह, डाक्टर विशाला कुमार,डा प्रिंस, आनंद कुमार , विनोद कुमार,अनील गुप्ता,दुग्रेश शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, ममता यादव मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?