To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : योगेन्द्र सिंह
बरेली : रामगंगा की दलदल में दो दर्जन से ज्यादा गौवंश फंस गए। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर कई हिन्दु संगठन, एनडीआरएफ की टीम के साथ ही सीबीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद गौवंश को निकालने का रेसक्यू ऑपरेशन जारी करीब 15 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए खबर लिखे जाने तक 23 गौवंश को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। जबकि अन्य पशुओं को ड्रोन के जरिए लगातार तलाश किया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो सात से आठ पशु अब भी फंसे होने की उम्मीद है।
सीबीगंज के गांव घुरा राघवपुर केग्रामीणों के गौवंश गंगा के पास खुले घूमते हैं। शाम तक वह वापस आ जाते थे। लेकिन गुरुवार की शाम तक पशु वापस नहीं आए। जिसके बाद रात नौ बजे से पशुओं को ग्रामीणों ने खोजना शुरु किया। इस दौरान ग्रामीण रामगंगा के किनारे पहुंचे। जहां दलदल से गौवंश की अवाजे आ रही थी।
करीब दो दर्जन गौवंश दलदल में फंसे होने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। मौके पर बजरंग दल के महानगर संयोजक नितिन, राष्ट्रीय योगी सेना के नीरज पटेल और हिन्दु शाक्ति दल के गौतम समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान हिन्दु संगठनों के नेताओं ने ग्रामीणों की मदद से छह गौवंश को खुद निकाला। इस बीच सीबीगंज पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे से गौवंश को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात से दोपहर खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। इस दौरान टीम ने 23 फंसे हुए गौवंश को बाहर निकाला। जबकि अब भी ड्रोन की मदद से पशुओं की खोजबीन जारी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers