To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : योगेन्द्र सिंह
बरेली : जनपद शाहजहांपुर ग्राम खजुरिया खुर्द थाना निगोही के अंतर्गत पीड़िता गुड्डी देवी पत्नी श्री विनोद सिंह ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से मदद की लगाई गुहार जिला अध्यक्ष होने के नाते हर संभव मदद का दिया आश्वासन हालांकि पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया कि बहे अपने परिवार सहित दिल्ली में रह रही थी गुड्डी देवी अपने लड़के संजीव सिंह के साथ दिनांक22,8 2022 को दिल्ली से अपने बहनोई मुकुट सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कॉलोनी थाना फतेहगंज पूर्वी के यहां आई थी पीड़िता के बहनोई उसी दिन मुझे मेरे पुत्र को छोड़ने ग्राम खजुरिया खुर्द गए थे तथा रात में वहां रुक कर दिनांक 23 ,8 2022 को मेरे पुत्र संजीव सिंह को लेकर अपने घर मोहल्ला सुभाष नगर आए पीड़िता गुड्डी देवी के बहनोई के पड़ोसी गजराज सिंह पुत्र जगबीर सिंह और माता मुन्नी देवी पत्नी जगबीर सिंह के मामा प्रमोद उर्फ पिंटा ने बहनोई मुकुट सिंह और संजीव को अपने घर पर बुलाकर रात्रि में मेरे पुत्र संजीव और बहनोई को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उन दोनों की हालत काफी गंभीर हो गई तथा दिनांक 23 24 की सुबह मेरे बहनोई मुकुट सिंह की मृत्यु हो गई मुझे फोन पर गजराज सिंह के मामा प्रमोद ने बताया कि तुम्हारा लड़का संजीव हमारे यहां मरणासन्न अवस्था में पड़ा है उसे ले जाओ पीड़िता शीघ्र प्रमोद सिंह के घर गई तो देखा कि मेरे लड़के संजीव की हालत काफी गंभीर थी प्रार्थिनी ने उसे हिलाया और उससे पूछा कि बेटे क्या हुआ तो उसने लड़खड़ा ती जुबान से कहा कि उपयुक्त लोगों ने दोनों को कच्ची शराब में जहर पिला दिया पीड़िता के पति पुत्र बहनोई के मुंह बा नाक से झाग निकल रहे थे पीड़िता के बहनोई की मृत्यु दिनांक 23 ,8, 2022 को हो गई लड़के की हालत काफी गंभीर देखकर रोहिलखंड अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान दिनांक 30,8 2022 को उसकी मृत्यु हो गई संजीव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़िता के पास है पीड़िता के बहनोई मुकुट सिंह की संजीव जगबीर सिंह से चार-पांच साल पुरानी रंजिश चल रही थी इसी बिना पर उपरोक्त लोगों ने पीड़िता के लड़के व बहनोई को कच्ची शराब में जहर देकर मार दिया पीड़िता ने उपरोक्त लोगों के संबंध में थाना फतेहगंज पूर्वी में तहरीर दी लेकिन पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक कोई रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी पीड़िता ने परेशान होकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह की सहायता से बरेली एडीजी को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई बरेली एडीजी ने थाना फतेहगंज पूर्वी को एफ आई आर दर्ज करने के दिए निर्देश।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers