नेता नहीं हमारा बेटा हैं...

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 20, 2021
373



By : अफरीदी इदरीसी

बिहार : पटना के निवासी वाचस्पति कुमार उर्फ रिंकू यादव फतुहा के हालात देखते हुए उन्होंने एक फैसला किए थे करोना काल में गोलों के बीच जा कर राशन पानी का वितरण किए थे तभी फतुहा गांव के गोलों ने ये फैसला किए की रिंकू यादव हमारे लिए कुछ कर सकतें हैं तभी वहा के लोगो ने रिंकू यादव को जिला परिषद चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किए आपको बताते चलें की रिंकू यादव गरीबों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और उनके मदद के लिए रिंकू यादव वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना महासचिव भी हैं आपको बता दे की रिंकू यादव के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले समाज सेवक और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना प्रमंडल अध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल आलम फतुहां गांव का दौरा किए तो चारो तरफ से एक ही आवाज आई इस बार रिंकू यादव गांव वालों का कहना हैं की रिंकू यादव नेता नहीं हमारा बेटा हैं और कभी भी माता पिता को तकलीफ नहीं देते हैं लोगों ने लगाए नारे सच्चा हैं अच्छा रिंकू यादव फतुहा का बच्चा हैं वही दूसरी तरफ समाज सेवक मोहम्मद इक़बाल आलम कड़ी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि यह एक सच्चा नेता हैं झांसे में न आए रिंकू यादव को जिताए।  





Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?