कड़ी मेहनत के बाद कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चो को मिला बेल्ट ग्रेडींग

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2021
394

पटना: विश्व की सबसे पुरानी युद्ध कला मे एक "कराटे" आज आत्म रक्षा के लिए हर कोई सीखना चाहता है  , पर कराटे सीखने में कितनी मेहनत करनी होती है ,इसका पता आज तब चला जब कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चो का बेल्ट ग्रेडिंग हम देखने पहुंचे।

आज पटना के हाईकोर्ट स्तिथ ग्राउंड पर कराटे एसोसिएशन के बच्चो को बेल्ट ग्रेडिंग दिया गया कुल २० बच्चो में से १५ बच्चे ही इस बेल्ट ग्रेडिंग को पास कर पाए। जिसमे अमित रंजन को ब्लैक बेल्ट - फर्स्ट डन

श्रेयांश भारती को ब्राउन बेल्ट, सूरज कुमार शर्मा को ब्लू बेल्ट , प्रियंका थापा करीना कुमारी और कविता कुमारी को ग्रीन बेल्ट तो वहीं संभवी रंजन,अंबिका राना,अनुराग कुमार और अभिजय को ऑरेंज बेल्ट तो वहीं यैलो बेल्ट सेवांगी श्रीवास्तव और लेनिन राज को दिया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला थापा ने कहा कि आज बच्चो को बेल्ट ग्रेडिंग दिया गया है और इन्हीं बच्चो को आने वाले दिनों मे सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?