साउथ बेली रोड विद्युत वार्ड मंडल को कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार का बेल्ट टेस्ट का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2021
435

पटना : आज दिनांक ०१/०८/२०२१ को साउथ बेली रोड विद्युत वार्ड मंडल को कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार का बेल्ट टेस्ट का प्रतियोगिता का आयोजन किया हया इस परीक्षा में कुल सभी २५ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं की परीक्षा महासचिव भोला कुमार थापा ने ली। इस प्रतियोगिताओके नाम है विशाल (ब्लैक बेल्ट1डैन), अदनान सऊद (ब्राउन बेल्ट),श्रेयांश भारती (ब्लू बेल्ट),सौरव लाल (ब्लू बेल्ट),हर्ष अनुभव दीप (ब्लू बेल्ट),अनुभव चौहान (ब्लू बेल्ट),कविता कुमारी (ऑरेंज बेल्ट),करीना कुमारी (ऑरेंज बेल्ट),टुनटुन कुमार (ऑरेंज बेल्ट),शांभवी रंजन (ऑरेंज बेल्ट),सेवांगी श्रीवास्तव,सूरज कुमार शर्मा (येलो बेल्ट),अमन पुष्पराज (ब्लैक बेल्ट1 डैन),अनिकेत राज (ब्लैक बेल्ट1डैन),सौरव कुमार (ब्लैक बेल्ट1डैन),विश्वजीत कुमार (ब्लैक बेल्ट1 डैन),अमित रंजन डोजो (ब्लैक बेल्ट 1 डैन), कृष्ण बहादुर (ब्लैक बेल्ट 2 डैन), आकाश कुमार (ब्लैक बेल्ट 3 डैन),निकिता सिन्हा (ब्लैक बेल्ट थर्ड डैन)  है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?