2 एवं 3 अक्टूबर को पटियाला पंजाब में आयोजित नेशनल ओपन गटका के लिए बिहार टीम रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2021
535

पटना : गटका फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान पंजाब में दिनांक २ एवं ३ अक्टूबर को आयोजित ५ वीं नेशनल ओपन गटका चैम्पियनशिप की बिहार टीम की आज घोषणा की गयी । टीम आज रात्रि को पटियाला के लिए रवाना होगी । टीम रवाना करने के पहले भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, सह-संयोजक मुकेश पासवान, अंकुर वर्मा, राजीव रंजन यादव, सिद्धार्थ गौतम एवं भोला थापा ने अपनी शुभकामनायें दी । 

चयनित टीम पुरुष वर्ग -आदित्य रंजन,विनायक रंजन,प्रणव राज, अर्थव आर्यन,नैतिक कुमार,आर्यन राय,आर्यावर्त कुमार,अमन,राहुल कुमार, इंद्रा ज्योति राय, राहुल कुमार, रजनीश रंजन, नितीश कुमार सिंह, विजय लाल यादव, ध्रुव कुमार झा,रहेगे । 

और महिला वर्ग टीआर टीम वैष्णवी,अंशिका,आकृति,शुभशन्वी सम्रता सनमेवरन,सिरजा,प्रेरणा कुमारी, स्पृहा रानी, प्रिया राज रहेगी । इस टीम कोच :- मैनेजर अजय कुमार  की अगुवाई मे चैम्पियनशिप खेला जाएगी । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?